मिरर मीडिया : गलफरबाड़ी ओपी अन्तर्गत गलफरबाड़ी बस्ती में देर शाम करीब 8 बजे एक अनजान महिला दिखाई दी। पूछने पर बताया कि हम बाजार करने आये थे और रास्ता भूल गए। जिस पर ग्रामीणों ने मासस महिला मोर्चा के सदस्य शिवानी दास को सूचित किया। शिवानी दास ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर आकर गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उराँव को इसकी जानकारी थी जिसके बाद गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और उसके घर का पता मांगी गई जिस पर महिला ने अपना घर का पता सिजुआ बतलाया और ओपी प्रभारी संजय उरांव ने घर पहुंचाने का प्रबंध किया।
घर पहुंचाने में शिवानी दास ,अशोक शर्मा, मृत्युंजय सिंह ने उसके घर सिजुआ जाकर महिला को उसके माता पिता के पास पहुचाया साथ ही जानकारी लेने पर उसके माता-पिता ने बताया कि इसकी दिमाग सही नहीं है यह घर में काम करने बोल कर घर से निकली थी घर नहीं आने पर हम लोगों ने आसपास देखा परंतु यहाँ नहीं मिली घर पहुंचाने पर महिला के परिवार वालों ने शिवानी दास को धन्यवाद दिया।