Homeधनबादधनबाद: आमाघाटा के पार्थ इस्पात में भीषण आग, दो घंटे की मशक्कत...

धनबाद: आमाघाटा के पार्थ इस्पात में भीषण आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू

धनबाद के आमाघाटा स्थित पार्थ इस्पात में शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है।

मजदूरों का दावा: ट्रांसफॉर्मर से फैली आग

फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि आग की शुरुआत ट्रांसफार्मर से हुई, जो बाद में तेजी से पूरे फैक्ट्री परिसर में फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया। अभी तक यह आकलन नहीं हो पाया है कि आग से कितना आर्थिक नुकसान हुआ है।

घटना के बाद क्षेत्रीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular