HomeUncategorizedमहाराष्ट्र : बोईसर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र : बोईसर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मिरर मीडिया : महाराष्ट्र के पालघर के बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। तकरीबन पांच घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग को फैलते देख प्रशासन ने आसपास के इलाकों को तेजी से खाली करवा दिया। अधिकारियों के मुताबिक इस आग से कंपनी को भारी नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचीं l

राहत की बात यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। वहीँ मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों को तकरीबन 5 घंटे का समय लगा इस आग पर पूरी तरह से काबू पाने में। वहीँ फैक्ट्री में लगी आग से इलाके में दुर्गंध फैल गई। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही का केस दर्ज किया है और मामले में जांच जारी है।

Most Popular

error: Content is protected !!