मिरर मीडिया : पश्चिम बंगाल के हल्दिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के भीतर आज एक घटना उस वक्त घटी जब एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि मॉक ड्रिल खत्म होने के बाद एक प्लांट को बंद करने का काम चल रहा था, तभी ड्रिलिंग के दौरान विस्फोट होने से आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 35 लोग घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत फायरब्रिगेड को आग पर काबू करने के लिए बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। प्लांट में लगी आग में घायल हुए लोगों को नजदीकी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अस्पताल और कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।