डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र स्थित चौक बाजार में एसबीआई की मुख्य शाखा में शनिवार शाम करीब पौने छह बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बैंक को भारी नुक़सान की आशंका
इस हादसे से बैंक को लाखों रुपये का नुक़सान होने की आशंका जताई जा रही है। आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय बैंक में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था क्योंकि अवकाश का दिन था।
तीसरी मंजिल पर लगी आग
चौक बाजार स्थित चार मंजिला भवन में नीचे दुकानें हैं, जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर बैंक का संचालन होता है। आग तीसरी मंजिल पर लगी, जहां लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) का कार्यालय है और लोन से संबंधित कागजी काम किए जाते हैं। हालांकि, एलडीएम का कहना है कि लोन के महत्वपूर्ण दस्तावेज फायर प्रूफ सेफ में सुरक्षित रखे गए थे, लेकिन अन्य कागजात आग से प्रभावित हो सकते हैं। नुकसान का सही आकलन आग बुझने और स्थिति का निरीक्षण करने के बाद ही हो सकेगा।
दुर्गा पूजा स्थल के पास आग से लोगों में फैली चिंता
बैंक के पास ही दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, जिस कारण आग लगने की घटना से आसपास के लोग भी चिंतित हो गए थे। गार्ड से भी एलडीएम का संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है। अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जांच के बाद आग लगने के कारण का पता लगाया जाएगा।