धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियापुर रोड स्थित बिजली विभाग के गोदाम में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी गई।

जेपी अस्पताल के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह गोदाम बलियापुर रोड पर जेपी अस्पताल के समीप स्थित है। आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दमकल विभाग की टीम मौके पर, आग बुझाने में जुटी

आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल दमकल की 2 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
हालांकि, आग लगने की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी कारणों की आशंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।
लेज़र पावर लिमिटेड का बताया जा रहा गोदाम
सूत्रों के मुताबिक यह गोदाम लेज़र पावर लिमिटेड कंपनी का था, जो कोलकाता स्थित कंपनी बताई जा रही है। आग से कंपनी को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है।

