HomeJharkhand Newsझारखंड में मैट्रिक परीक्षा 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू

झारखंड में मैट्रिक परीक्षा 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू

झारखंड में मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की वार्षिक परीक्षा फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर 2023 तक चलेगी। इस दौरान छात्र बिना विलंब शुल्क के अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

विलंब शुल्क के साथ आवेदन

जो छात्र निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन सत्यापन प्रक्रिया

जैक द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार:

बिना विलंब शुल्क वाले आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 17 दिसंबर 2023 तक सत्यापित किए जाएंगे।

विलंब शुल्क के साथ किए गए आवेदन का सत्यापन 23 दिसंबर 2023 तक होगा।

इंप्रूवमेंट परीक्षा 2024 के आवेदन

साल 2024 में इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। छात्र अपना आवेदन जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।

12वीं परीक्षा और आगामी रजिस्ट्रेशन

फरवरी 2024 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में पहली शिफ्ट में 10वीं और दूसरी शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा होगी।

इसके साथ ही, साल 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जारी है। छात्र 14 दिसंबर 2023 तक बिना विलंब शुल्क के अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular