मिरर मीडिया : मैट्रिक व इंटरमिडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह बज्रगृह – सह – जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि आज सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई। किसी भी सेंटर से कदाचार करने या अन्य किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त नहीं हुई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि आज जिले के 103 सेंटर पर मैट्रिक की परीक्षा में 28804 में 28537 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 267 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 9270 में 9159 परीक्षार्थी शामिल हुए और 111 अनुपस्थित रहे।परीक्षा संपन्न हुई।
परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सालुक चपड़ा हाई स्कूल व मिडिल स्कूल, समशुल हक टीचर ट्रेनिंग निरसा, प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर, बागसुमा हाई स्कूल गोविंदपुर का भ्रमण किया।
परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी भी अपने निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहे। परीक्षा समाप्ति के बाद उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारियों ने परीक्षा केंद्र से ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट प्राप्त कर अपनी देखरेख एवं पुलिस अभिरक्षा में बज्रगृह सह जिला नियंत्रण कक्ष (राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद) में हस्तगत कराए।