Home#26 जनवरीनई दिल्लीप्रधानमंत्री मोदी बने मॉरीशस के 'द ग्रैंड कमांडर' सम्मान से नवाजे जाने...

प्रधानमंत्री मोदी बने मॉरीशस के ‘द ग्रैंड कमांडर’ सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले भारतीय

नई दिल्ली/पोर्ट लुइस। मॉरीशस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय बने हैं। यह सम्मान भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक और मजबूत संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है। खास बात यह है कि यह पीएम मोदी को किसी अन्य देश द्वारा दिया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

सम्मान पर क्या बोले पीएम मोदी?

इस सम्मान को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं इसे अत्यंत विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। यह न केवल मेरा, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट रिश्ते का भी सम्मान है। यह उन भारतीयों की भी मान्यता है, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी इस धरती के विकास में योगदान दिया।”

पीएम मोदी ने इस अवसर पर याद दिलाया कि 10 साल पहले इसी तारीख को वे मॉरीशस आए थे। उन्होंने कहा, “तब भारत में होली बीते कुछ ही दिन हुए थे और मैं अपने साथ रंगों की उमंग लेकर आया था। इस बार होली के रंगों की मिठास अपने साथ लेकर जाऊंगा।” उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा—

“राम के हाथे ढोलक सोहे, लक्ष्मण हाथ मंजीरा,भरत के हाथ कनक पिचकारी, शत्रुघ्न हाथ अबीरा… जोगीरा!”

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों को मिठास से जोड़ा। उन्होंने बताया कि एक समय था जब भारत में मिठाई बनाने के लिए चीनी मॉरीशस से लाई जाती थी। इस कारण गुजरात में चीनी को ‘मॉरस’ भी कहा जाता था। उन्होंने कहा, “समय के साथ भारत और मॉरीशस के रिश्तों में यह मिठास और बढ़ती जा रही है।”

मॉरीशस में भारत की खुशबू हर तरफ

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “जब भी मैं मॉरीशस आता हूं, तो मुझे अपनों के बीच होने का अहसास होता है। यहां की मिट्टी, हवा और पानी में भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है।” उन्होंने कहा कि मॉरीशस की लोकसंस्कृति, संगीत, भोजन और पारंपरिक पकवान ‘गातो पिमा’ में भी भारत की सुगंध बसी हुई है।

उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनराम गुलाम और उनकी कैबिनेट का आभार जताया और मॉरीशस की जनता को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “भारत और मॉरीशस सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि एक परिवार हैं, और यह रिश्ता आने वाले समय में और मजबूत होता रहेगा।”

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular