Homeराज्यउड़ीसाआज नहीं चलेगी हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस

आज नहीं चलेगी हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस

हटिया से खुलकर गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस का आज परिचालन नहीं होगा। यानी शनिवार को हटिया से संध्या 16:40 बजे  गोरखपुर के लिए खुलने वाली मौर्य एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बताया जाता है कि संबलपुर तक परिचालन बढ़ाये जाने के कारण एक अतिरिक्त रैक की आवश्यकता के कारण रैक के अभाव में रद्द कर दिया गया है। बता दें कि फिलहाल मौर्य एक्सप्रेस का तीन रैक पटरी पर दौड़ती है।

जानकारी दे दे कि बोकारो से ओडिशा के संबलपुर को जोड़ने के लिए शनिवार से तीसरे ट्रेन का परिचालन मौर्य एक्सप्रेस के रूप में शुरू हो गया। गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस अब गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस के नाम से जाना जायेगा। यह ट्रेन सुबह करीब सवा 7 बजे गोरखपुर से खुलकर, हाजीपुर, झाझा, जसीडीह, धनबाद में देर रात करीब 2 बजे, बोकारो में सुबह करीब 4 बजे होते हुए कोटशिला, मुरी, रांची होकर सुबह करीब 7:25 बजे हटिया पहुंचती है। जहां से सुबह करीब साढ़े 7 बजे ओडिशा के राउरकेला होते हुए संबलपुर को आना-जाना करेगी।

सुबह 7:35 बजे हटिया से ओडिशा के संबलपुर के लिए होगी रवाना

गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस सुबह 7:35 बजे हटिया से संबलपुर के लिए रवाना होगी। जो 10:50 में राउरकेला, 13:25 बजे झारसुगुड़ा तथा 14:40 बजे संबलपुर जंक्शन जाएगी। वहीं फिर सुबह 9:20 बजे हटिया के लिए रवाना होगी। और यहां से अपने पहले से तय निर्धारित समय पर गोरखपुर के लिए परिचालित होगी।

संबलपुर जंक्शन जाने के लिए धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस का वैकल्पिक बनेगा

बता दें कि अभी तक धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस ही एक मात्र ऐसी ट्रेन बोकारो को संबलपुर जंक्शन से जोड़ती है। इसके अलावा धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस बोकारो से संबलपुर सिटी रेलवे स्टेशन होकर गुजरती है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular