रामगढ़। रामगढ़ जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की।बैठक में ममता देवी (विधायक), रोशन लाल चौधरी (विधायक), सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग राजीव जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को जानकारी दी कि जिले के अंतर्गत संचालित 4 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं 2 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रखंड स्तरीय समितियों से छात्राओं की सूची प्राप्त की गई है। उन्होंने सूची की विस्तारपूर्वक जानकारी भी बैठक में साझा की।
बैठक में जिला स्तरीय समिति द्वारा प्राप्त सूचियों की समीक्षा की गई और नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारु बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त चंदन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए और योग्य विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश मिले।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और समाज के कमजोर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षित कर सशक्त बनाना रहा।

