Homeराज्यJamshedpur Newsदुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर बैठक, कई अहम...

दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर बैठक, कई अहम निर्देश

जमशेदपुर : आज रविंद्र भवन सभागार साकची में दुर्गा पूजा केंद्रीय शांति समिति के साथ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के साथ ही ससमय विसर्जन को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में हर्षोल्लास के साथ पूजा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा शांति समिति से उनके समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई। जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि सभी समस्याओं पर संवेदनशील होकर कार्य किया जाएगा। केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने स्लैग की आपूर्ति, सड़कों की मरम्मती, पेड़ों के टहनियों की छटाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, यातायात व्यवस्था, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, घाटों की साफ-सफाई व लाइट की व्यवस्था, हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, नशा सेवन को रोकना आदि समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया।

जिला उपायुक्त विजया जाधव ने केंद्रीय शांति समिति सदस्यों को बताया कि जिला प्रशासन पिछले 15 दिनों से केंद्रीय शांति समितियों द्वारा उठाए गए कदमों पर कार्य कर रही है, आज की बैठक में जिला प्रशासन को जो गैप पता चला है उस पर भी संवेदनशील होकर कार्रवाई करेगी।

विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर सुपर जोनल, जोनल व स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है, कंट्रोल रूम 24*7 कार्य करेगा। साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वार रूम भी बनाए गए हैं। शांति समिति सदस्यों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो तथा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की अपील की गई। समिति के सदस्यों से चरणबद्ध वालंटियर प्रतिनियुक्त करने को कहा गया तथा वालंटियर की सूची रविवार तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा।

पंडाल क्षेत्र में नो स्मोकिंग जोन रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा बड़े पंडालों में डस्टबिन की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही चलंत शौचालय भी दी जाएगी। जब भी विद्युत विभाग को शट डाउन करना होगा तो वे पूर्व में सूचना देंगे। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अग्निशामक विभाग के साथ पंडालों की संयुक्त जांच करेंगे, विद्युत के कनेक्शन लेते समय विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सभी संबंधित पदाधिकारियों का नंबर जारी किया जाएगा जिस पर संदेश-सूचनाएं आम नागरिक भेज सकते हैं। सोशल मीडिया में किसी तरह के आपत्तिजनक मैसेज या वीडियो पोस्ट ना करें। घाटों में बोट की व्यवस्था की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्राचार किया गया है। घाटों में गोताखोरों की व्यवस्था की जा रही है। सहायक उत्पाद आयुक्त के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा जो भी समस्या रखी गई है उन समस्याओं को लेकर थाना क्षेत्रों में बैठक हो रही है तथा उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी उनके पास संसाधन है उनसे उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है, उन्होंने केंद्रीय दूर्गा पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि दुर्गा पूजा के पंडालों में सीसीटीवी का अधिष्ठापन करने तथा पंडालों में आप सीसीटीवी की निगरानी में है इस संबंध में पंडालों पर फ्लैक्स लगाने को कहा।

पंडालों में अग्निशामक व बाल्टियों में बालू भरकर रखने को कहा साथ ही पूजा पंडालों में समिति के सदस्यों का नंबर के साथ-साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सदस्यों का नंबर भी फ्लैक्स के माध्यम से पंडालों में डिस्प्ले करने को कहा। यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि हेवी व्हीकल, इंट्री रूट, डायवर्शन, नो इंट्री, बैरीकेडिंग की जानकारी समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी। उन्होने समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी पंडालों के आस-पास कुछ दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था करें। साथ हीं उन्होने आम जनता से अपील किया कि पूजा के दौरान कम से कम वाहनों का प्रयोग करें। उन्होने समिति के सदस्यों से कहा कि पूजा पंडालों में एक मंच में एनाउंसर का भी व्यवस्था करें, विसर्जन के समय प्रतिमा का उठाव समय पर करें, डीजे का उपयोग ना करें, किसी तरह के अश्लील गानों का उपयोग ना करें, विसर्जन के दौरान पंडाल वार घाटो पर कम से कम 15 वोलेंटियर की प्रतिनियुक्ति करें, जिससे कि प्रतिमा का विसर्जन करने में असानी हो तथा अंधेरा होने से पहले विसर्जन कर दें। विसर्जन के दौरान अश्लील या भड़काऊ गाने न बज सके, विसर्जन पारंपरिक व सांस्कृतिक रूप से गाजे-बाजे के साथ हो इसकी व्यवस्था किये जाने के लिए समिति के सदस्यों से अनुरोध किया। उन्होंने आश्वस्त किया की नशेड़ी व स्टंट बाइकर के विरूद्ध पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगी। साथ हीं उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की।

Most Popular