जमशेदपुर : घाटशिला में बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा सीसीएल ऋण वितरण का मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में मनोज कुमार महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, के चंद्रमौली क्षेत्रीय प्रबंधक जमशेदपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला एस कुमार अभिनव, अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार, एस एमईयुसी घाटशिला श्रीकांत चौधरी तथा घाटशिला अनुमंडल के सभी बैंक ऑफ इंडिया का शाखा प्रबंधक जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक, वित्तीय समावेशन मीनू पाठक, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबधंक शिवदासघोष तथा जिला के सभी प्रखंड के सभी बैंक सखी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कुल 590 समूह का 18 करोड़ का ऋण वितरण अतिथिओ के द्वारा किया गया। आज के समारोह में सखी मंडल के एक लाभुक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 2 लाख का चेक उसकी आश्रित को दिया गया। सखी मंडल के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक सखी को बैंक ऑफ इंडिया को द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।आज के समारोह में भारी संख्या में सभी प्रखंड से समूह की दीदी लोग उपस्थित रहे। इस समारोह में राज्य महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि समूह से जुड़कर बैंक की ओर से ॠण लेकर महिलाएं कैसे आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सशक्त बन सकती है, उसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैंक के साथ स्टार सखी लोन की सुविधा व बीमा के बारे में विस्तृत रूप से सखी मंडल की दीदियों को जानकारी दिया। उन्होंने जेएसएलपीएस के काम की बहुत ही सराहना की।
सीसीएल ऋण वितरण का मेगा कैंप आयोजित

Leave a comment