दिन–रात चलाया गया विशेष अभियान
धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में 15 नवंबर 2025 को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसे सुनियोजित तरीके से दिन–रात संचालित किया गया।
840 यात्री पकड़े गए, ₹5.60 लाख जुर्माना वसूला
अभियान के दौरान कुल 840 यात्रियों को पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे यात्री और बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे।
इस दौरान कुल ₹5,60,600 की जुर्माना राशि वसूली गई। पकड़े गए यात्रियों को वैध टिकट लेकर ही यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई।
स्टेशनों और ट्रेनों में भी सघन जांच
चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों और विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी व्यापक जांच की गई। इस दौरान अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई।
रेलवे की अपील: उचित टिकट लेकर ही करें यात्रा
धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने से पहले उचित टिकट जरूर लें और जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें।
मंडल द्वारा टिकट जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

