आरएसपी कॉलेज में शौचालय और सड़कों की बदहाली को लेकर छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य से मिला, सौंपा ज्ञापन

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद : बीबीएमकेयू बाघमारा विधायक प्रतिनिधि चितरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आरएसपी कॉलेज, बेलगड़िया के प्राचार्य से मिला। छात्रों ने कॉलेज परिसर में शौचालयों की बदहाली और जर्जर सड़कों की स्थिति को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

छात्रों ने कहा कि कॉलेज में शौचालय की स्थिति अत्यंत खराब है, नियमित सफाई की व्यवस्था नहीं है और परिसर की सड़कें भी जर्जर हो चुकी हैं, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है।

चितरंजन कुमार सिंह ने कॉलेज प्रबंधन से समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों और अभिभावकों को मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र :
पीजी के विद्यार्थी – शुभम् कुमार गुप्ता, सलमान आलम, गौरव कुमार, अंकित कुमार, कृतिक कुमार, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी।
बीएड के विद्यार्थी – रजनी कुमारी, स्नेहा शर्मा, आयशा कुमारी, मुकेश कुमार, अपूर्व पाण्डे, राजेंद्र राम सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....