​मानसिक तनाव और शराब बना जान का दुश्मन? जमशेदपुर में राजमिस्त्री ने पेड़ से लटककर दी जान

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।​जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत डिमना रोड के स्वर्णरेखा पार्क में शनिवार दोपहर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पार्क में टहल रहे लोगों ने एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

​मृतक की पहचान सतीश चौधरी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 42 वर्ष थी और वो कुंवर बस्ती के रहने वाले थे। सतीश राजमिस्त्री का काम करता था और अपने परिवार के आर्थिक सहारा थे।

​पुलिस को दिए गए बयान में परिजनों ने बताया कि सतीश पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे। वे अक्सर शराब के नशे में घर पर झगड़ा करते थे। पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन मौत के पीछे का असली कारण जानने के लिए गहन जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से अहम सबूत भी जुटाए हैं।

​सतीश की पत्नी ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने पति की आदतें सुधारने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।

Share This Article