HomeELECTIONएलबीएसएम में रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश

एलबीएसएम में रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश

जमशेदपुर : आज लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के सभागार कक्ष के पास बच्चों के द्वारा मतदान जागरूकता का संदेश को लेकर रंगोली बनाई गई। हाथों में मेहंदी रचाई गई। सेल्फ क्रीयटेड सेल्फी स्टैंड बनाई गई तथा सामान्य उद्देश्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा के मार्गदर्शन में तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की देखरेख में यह सारे कार्यक्रम संपादित हुए। रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की शिक्षिका चंदन जायसवाल जो की इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी रह चुकी है उन्होंने यह कंपटीशन करवाया।

इस कार्यक्रम में उनके सहयोगी के तौर पर लुशी रानी मिश्रा ने भी सहयोग दिया तथा उन्होंने (लुशी रानी मिश्रा) मेहंदी कंपटीशन को जज किया। सामान्य प्रश्नोत्तरी में अनिमेष कुमार बख्शी ने प्रश्न पूछे तथा बच्चों के बीच में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और उनको समझाया कि मतदान करना कितना जरूरी है। एक वोट से देश की मजबूती पर क्या असर होता है। इन सब सारी बातों को बच्चों के बीच साझा करते हुए उन्हें वोट करने के लिए कहा और साथ ही साथ अपने परिवार को साथ ले जाकर के वोट करने के लिए कहा। मतदान का दिन 25 मई 2024 है और उस दिन जलपान से पहले मतदान करने का संदेश भी उन्होंने दिया।

प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने सेल्फ क्रीयटेड सेल्फी स्टैंड का उद्घाटन किया तथा इस अवसर पर सभी शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा एक देश के लिए एक वोट उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना कि किसी परिवार के लिए कोई सदस्य। इसलिए अपने देश को अपने परिवार को समझते हुए समाज की भागीदारी को समझते हुए हम सबों को वोट करना चाहिए। वोट हमारा नैतिक अधिकार है। वोट करने से देश मजबूत होता है, सशक्त होता है। और देश की बागडोर सही हाथों में जाती है यह भी पता चलता है एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है एक वोट से फर्क पड़ता है, इसलिए वोट जरूर करें 100% करें और अपने पूरे परिवार के साथ करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर रितु, डॉक्टर जया कच्छप, डॉ विनय कुमार गुप्ता,डॉ रानी केशरी,डॉ विजय प्रकाश, डॉक्टर डीके मित्रा, श्री पुरुषोत्तम कुमार, श्री संतोष राम, वीरेश सिंह सरदार, अजीत सिंह, राजेश कुमार, प्रीति कुमारी, सीमा कुमारी, कुमारी पूजा गुप्ता, सुमित्रा कुमारी, जैस्मिन सोरेन, शिप्रा बोइपाई, नीतू वाला सिंह,ज्योति प्रभा, डॉक्टर प्रशांत,अनिमेष कुमार बक्शी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Most Popular