मिरर मीडिया : देश के उद्योगों की जननी, राजधानी राँची और झारखंड का गौरव- एचईसी को बचाने के उद्देश्य से एचईसी परिसर के निवासियों और समस्त राँचीवासियों को इस महत्वपूर्ण संस्थान द्वारा देश के निर्माण में किये गये योगदान को दर्शाने के लिये एचईसी अधिकारियों, कर्मचारियों, कामगारों एवं सैकड़ो की संख्या में मौजूद एचईसीवासियों, राँचीवासियों ने एचईसी बचाओ के बैनर तले बाइक पर जागरण रैली निकाला। यह रैली एचईसी मुख्यालय से शुरू होकर-शर्मा मार्केट-धुर्वा बस स्टैंड-जेपी मार्केट-सेक्टर3-सेक्टर-2-चेक पोस्ट होते हुए मुख्यालय पर समाप्त हुआ।
एचईसी ने कई बार झारखंड को देश के पटल पर गौरवान्वित करने का पल प्रदान किया हैं चाहे चंद्रयान मिशन हों या आईएनएस विक्रांत और आईएनएस अरिहंत के महत्वपूर्ण कलपुर्ज़े हों, देश की संप्रभुता के लिये रक्षाक्षेत्र में किये हुए महत्वपूर्ण योगदान हों, एचईसी ने देश पहले के सिद्धांत पर काम किया हैं। लेकिन आज इसी मातृउद्योग को षड़यंत्र के तहत कुछ चुनिंदा लोगो को फ़ायदा पहुँचाने के लिये, केंद्र सरकार के ग़लत नीतियों के तहत बंदी की ओर धकेला जा रहा हैं। अतः इस जागरण रैली से यह संदेश केन्द्र और राज्य की सरकार को दिया गया हैं कि एचईसी हमारे झारखंड और देश का गौरव है और इसको किसी भी क़ीमत पर बंद नहीं होने दिया जायेगा।