जमशेदपुर : गोलमुरी नियोजनालय में मंगलवार को एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यालय परिसर में जिले के विभिन्न नियोजकों ने कुल 1356 रिक्तियों के लिए इस मेले का आयोजन किया। टाटा मोटर्स लिमिटेड टेल्को के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस-एनएटीएस के तहत टेक्नीशियन तथा आईटीआई अप्रेंटिसशिप (Designated Trades) अंडर एनएपीएस का कुल 500 रिक्तियां, युवा शक्ति फाउंडेशन के लिए एनएपीएस व बीओपीटी के लिए कुल 70 पद, टेलेंट नेक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के लिए वेल्डर, फीटर, ड्रेसर (हेल्पर) का कुल 100 पदों, स्ट्रीम डिजिटल सर्विसेज मानगो के लिए टेली सेल्स एसोसिएट के लिए कुल 100 पद व टी.के.कंस्ट्रक्शन परसुडीह के लिए अलग-अलग कुल 466 पदों के रिक्तियों के लिए किया गया। योग्तया 8वीं पास से लेकर इन्टरपास, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक तक था। इस मिनी रोजगार मेला में लगभग 1200 अभ्यार्थियों के द्वारा भाग लिया गया। नियोजकों ने योग्यताओं के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट व चयनित किया गया। बम बैजु, नियोजन पदाधिकारी, प्रियंका भारती, नियोजन पदाधिकारी तथा कार्यालय के कर्मियों के देख-रेख में मिनी रोजगार मेला का सफल संचालन किया गया।

नियोजक का नाम, चयनित व शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की संख्या
- टाटा मोर्टस लिमिटेड, टेल्को, जमशेदपुर/शून्य/ 72
- युवा शक्ति फाउन्डेशन, जमशेदपुर /39/ 76
- टी.के कन्सट्रक्शन, परसुडीह, जमशेदपुर/ शून्य/ 405
- टेलेन्ट नेक्सा सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड, जमशेदपुर/ 35/ 70
- स्टीलनेट लॉजिस्टिक, टेल्को, जमशेदपुर/ शून्य/ 68
- स्ट्रीम डिजिटल सर्विसेज, मानगो, जमशेदपुर / शून्य/ 40

