HomeधनबादDhanbadअवैध बालू के कारोबार पर खनन विभाग का चला फिर डंडा :...

अवैध बालू के कारोबार पर खनन विभाग का चला फिर डंडा : गोल बिल्डिंग से अवैध बालु लदे 5 वाहन जब्त,चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज

मिरर मीडिया : अवैध खनिज सम्पदा के उत्तखनन और कारोबार पर खनन विभाग का फिर डंडा चला है। बता दें कि अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है एवं खनिज संपदा की चोरी मामले में अब तक कई मौके पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और कई वाहन भी सामग्रियों के साथ जब किए गए हैं इसी क्रम में शनिवार को सुबह करीब 5:00 बजे खान निरीक्षक राहुल कुमार ने अवैध बालू लदे पांच 407 वाहन को जब्त किया है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए खान निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि अवैध बालू के कारोबार की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके आलोक में सुबह गोल बिल्डिंग के समीप अभियान चलाया गया जहां पेट्रोल पंप के पास चार पांच की संख्या में वाहन छुपा कर रखे हुए थे जांच के क्रम में किसी के पास भी बालू के वैध चालान नहीं थे, जिसके बाद पांचों वाहन संख्या
JH 10B 4653
JH 10W7319
WB 55 2785
JH 10 F 9369
JH 10AA 7019 को जब्त कर स्थानीय सराय ढेला थाना को सुपुर्द कर दिया गया है वही एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया जबकि बाकी चालक व अन्य भागने में सफल रहे पांचों वाहनों पर कुल 600 सीएफटी अवैध बालू लदे हुए थे।

पकड़े गए सभी 407 वाहन मालिक व चालक के ऊपर खनिज संपदा की चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है वही अज्ञात अवैध बालू के तस्करो पर भी प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। उन्होंने बताया कि लगातार इस तरह की करवाई होती रहेगी खनिज संपदा की चोरी मामले में किसी भी प्रकार से किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular