मिरर मीडिया : खनिज संपदा की हो रही चोरी के खिलाफ उपयुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर खनन विभाग ने बीती रात सघन जांच अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है कार्रवाई का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर कर रहें थे वहीं खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक सहित विभाग की पूरी टीम थी
वहीं एसडीएम उदय रजक भी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। खनन विभाग ने रात करीब 3:00 बजे तक ताबड़तोड़ छापामारी अभियान चलाया जिसमें तीन स्थानों पर छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध कोयला और अवैध कोयला लदे 5 ट्रक को जप्त किया और सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।[su_image_carousel source=”media: 51424,51425,51426,51427,51428,51429,51430,51431,51432,51433″ limit=”22″ crop=”none”]
बता दें कि तीन स्थानों पर हुई छापामारी में धनबाद स्टेशन के पास एक अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या BR01GB 6248 को पकड़ा गया। वहीं BCCl क्षेत्र के बरोरा में अवैध रूप से रखे हुए करीब 300 टन अवैध कोयला को जब्त किया गया।बीसीसीएल क्षेत्र से चोरी किए गए कोयला बोरा में भरकर तस्करो द्वारा अवैध तरीके से रखे हुए थे खनन विभाग की टीम ने सघन अभियान चलाते हुए सभी को जप्त किया। टीम की कार्रवाई यही नहीं रुकी राजगंज थाना के पास महतो धर्म कांटा के पास अवैध कोयला लदे 4 ट्रक संख्या UP67T 9392,JH10 BY5482,UP61AT 2481 व अन्य BR 44 GA 8027को जब्त किया गया सभी ट्रक पर करीब 30 टन अवैध कोयला लोड थे।
बता दे की बीसीसीएल के धर्माबाँध ,सोनारडीह , बरोरा सहित विभिन्न खदानों से अवैध तरीके से कोयले चोरी कर उसे महतो धर्म कांटा के पास लाकर मापी की जाती है इसके बाद इसे धनबाद के जीटी रोड पर स्थित कॉल डिपो में बेच दिया जाता है। इस कारोबार में कई सफेदपोश और कोल तस्कर शामिल हैं जो बड़े पैमाने पर कोयले के अवैध कारोबार में सलिप्त है कार्रवाई होने के बाद ट्रक चालक और मालिक फंस जाते हैं लेकिन कॉल तस्कर बड़ी आसानी से बच जाते हैं नतीजा लगातार हो रहे अवैध कॉल के कारोबार पर रोक लगा पाना मुश्किल होता है ऐसे में कॉल तस्कर को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की जरूरत है।
हालंकि कार्रवाई में मौके से स्टेशन के समीप गया पुल के पास पकड़े गए ट्रक संख्या BR 01 GB 6248 के चालक को पकड़ लिया गया जबकि महतो धर्म कांटा के पास पकड़े गए ट्रक के चालक फरार हो गए लेकिन सभी ट्रक के मालिक, चालक और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
बता दे की बुधवार 29 नवंबर को खनन ट्रांसपोर्ट के बैठक में उपायुक्त ने कोयले की हो रही चोरी पर रोक लगाने को लेकर हॉटस्पॉट इलाकों में हर महीने पांच छापेमारी और कोल तस्कर को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं उसी क्रम में उक्त कार्रवाई खनन विभाग और एसडीएम द्वारा की गई है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। हालांकि जिस तरह से बीती रात कोयले की हो रही चोरी को रोक लगाने के उद्देश्य से भारी पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया है पुलिस पदाधिकारीयो को भी उसी प्रकार अपने इलाके में लगातार छापामारी अभियान चलाने की जरूरत है तभी हो रहे अवैध कोयले की चोरी पर अंकुश लग पाएगा और कई कोयला तस्कर पर शिकंजा कसा जाएगा