Homeधनबादखनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक : किया गोविंदपुर...

खनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक : किया गोविंदपुर थाने के हवाले

जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत जिला प्रशासन ने बुधवार संध्या को एक अवैध कोयला लदा ट्रक को पकड़ा। यह कार्रवाई उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर की गई, जिनका उद्देश्य खनिज संसाधनों के गैर-कानूनी दोहन पर पूर्ण विराम लगाना है।

संध्या औचक जांच में सामने आया अवैध परिवहन

खनन निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में, जिला खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान ट्रक संख्या जेएच 09 ए.एफ. 1026 को पकड़ा गया, जो अवैध रूप से कोयले का परिवहन कर रहा था। इसे तत्काल ही इसे गोविंदपुर थाने के हवाले कर दिया गया है, और ट्रक मालिक एवं उसमें संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है।

विधानसभा चुनाव और आचार संहिता के दौरान कार्रवाई

यह ट्रक ऐसे समय में पकड़ा गया है जब राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि चुनावी माहौल में किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधि ना हो सके। इस अभियान में प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि खनिज संसाधनों के अवैध उपयोग पर सख्त कार्रवाई हो, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन भी है।

सुरक्षा बलों के साथ पूरी टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस अभियान में खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के साथ सुमित प्रसाद और आवंटित सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल थे। उनकी सक्रियता और तत्परता ने इस अवैध ट्रक को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। जांच के दौरान क्षेत्र की घेराबंदी कर हर संदिग्ध वाहन की गहनता से जांच की गई, जिसके फलस्वरूप ट्रक का पकड़ा जाना संभव हुआ।

अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम

जिला प्रशासन अवैध खनन के मामलों में कड़ा रुख अपनाए हुए है। इससे पूर्व भी कई ऐसे अभियानों में प्रशासन ने अवैध खनन और परिवहन के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के माध्यम से प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि खनिज संपदा का अवैध दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular