कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह सहित कई विधायक भी रहेंगे उपस्थित
मिरर मीडिया : राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर 2021 को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन न्यू टाउन हॉल में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यान्ह 12:00 बजे से किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण सह आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार सह धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी,धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह,सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा।

