डिजिटल डेस्क/रांची : झारखंड के गुमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों की छेड़छाड़ से बचने के लिए 15 साल की एक नाबालिग छात्रा चलती ऑटो से कूद गई। इस घटना में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना रायडीह थाना क्षेत्र की है। पीड़िता कर्मा पर्व मनाने के बाद अपनी नानी के घर से वापस अपने गांव लौट रही थी। वह पैदल जा रही थी, तभी उसके गांव का ही एक ऑटो चालक आया और उसे गांव तक छोड़ने की पेशकश की। जान पहचान होने के कारण छात्रा ऑटो में बैठ गई।
कुछ दूर जाने के बाद चालक ने अपने दो और दोस्तों को ऑटो में बिठा लिया। इसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपियों की गंदी हरकतों से डरकर छात्रा ने बार-बार ऑटो रोकने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी।
आरोपियों के इरादे को भांपकर छात्रा ने अपनी जान बचाने के लिए रायडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास चलती ऑटो से छलांग लगा दी। कूदने से उसके सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस कर रही है जांच
स्थानीय लोगों ने सड़क पर घायल पड़ी छात्रा को देखकर तुरंत रायडीह थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि ऑटो चालक उसके गांव का ही है और वह विवाहित है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।