डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर। ‘कृष का गाना सुनेगा क्या’ डायलॉग से रातों-रात मशहूर हुए जमशेदपुर के फुटपाथ निवासी किशोर ‘धूम’ (पिंटू) के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है। पिछले 10 दिनों से उसका कोई सुराग नहीं है।
गंभीर आरोप
बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सदन ठाकुर ने डीसी और एसएसपी से लिखित शिकायत कर आशंका जताई है कि कुछ लोग धूम की लोकप्रियता का गलत फायदा उठा रहे हैं। आरोप है कि उसे किसी अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर उसके वीडियो बनाए जा रहे हैं और नशा मुक्ति के नाम पर चंदा वसूला जा रहा है।
सुरक्षा पर सवाल
धूम के भाई सोनू ने बताया कि उसे रात के समय कोई अपने साथ ले गया था। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूट्यूबर्स ने धूम के साथ वीडियो बनाकर लाखों कमाए, लेकिन आज उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है। प्रशासन अब इस मामले की जांच में जुट गया है।

