HomeधनबादDhanbadविधायक ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार और धनबाद प्रशासन पर जमकर साधा...

विधायक ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार और धनबाद प्रशासन पर जमकर साधा निशाना, लगाए गंभीर आराेप, बोलें हो सकती है मेरी हत्या

धनबाद: मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार और धनबाद प्रशासन पर जमकर निशाना साधा । जिले में बढ़ते अपराध , व्यापारियों पर हमला एवं लगातार हो रही कोयला चोरी के खिलाफ़ विधायक ने कई सवाल उठाए।
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल है। जिले में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे है। आय दिन व्यापारियों पर हमले हो रहे है । खुलेआम कोयले की चोरी हो रही है फिर भी यहां की सरकार मौन है और इसे नजरंदाज कर रही है । विधायक ने धनबाद पुलिस पर भी कई सवाल उठाए । उन्होंने ने एसएसपी संजीव कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसएसपी पूरी तरह से सरकार के साथ मिले हुए है और उनके ही इशारे पर काम कर रहे है । साथ ही उन्होंने कहा कि गुप्त सूत्रों से पता चला कि मेरे विरोध करने पर एसएसपी मुझे झठे आरोप में जेल भेज सकते है। यहां तक कि मेरी हत्या भी हो सकती है।

Most Popular