हजारीबाग। पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अहम पहल करते हुए हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस मानसून में 1.5 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रेरणा की मुख्य वजह उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्राप्त आशीर्वाद और सराहना है, जो पिछले वर्ष उनके द्वारा किए गए एक लाख पौधों के वितरण को लेकर मिली थी।
“वृक्ष है तो हम हैं” – जीवनशैली का हिस्सा बनाएं
विश्व पर्यावरण दिवस पर जनता को संदेश देते हुए विधायक ने कहा, “वृक्ष है तो हम हैं — यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली होनी चाहिए।” उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने घरों, परिसरों और सामुदायिक स्थानों पर पौधे लगाकर इस अभियान में भाग लें और पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाएं।
विधायक ने बताया कि पिछले वर्ष एक लाख पौधों के सफल वितरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मिली सराहना ने उन्हें और अधिक कार्य करने की प्रेरणा दी। विधायक का मानना है कि इसी कार्य के प्रभाव के कारण उन्हें पार्टी ने हजारीबाग से दोबारा प्रत्याशी भी बनाया।
भाजपा की नई पहल – एक पौधा मां के नाम
इस बार यह वृक्षारोपण अभियान भाजपा की पर्यावरणीय मुहिम “एक पौधा मां के नाम” के अंतर्गत चलाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों को अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे पर्यावरणीय जुड़ाव के साथ भावनात्मक संबंध भी स्थापित हो सके।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि इस बार वितरण क्षेत्रवार और सुव्यवस्थित ढंग से किया जाएगा। खासतौर पर उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो अपने घर या परिसर में पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के इच्छुक हैं, ताकि पौधों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के अंतर्गत पौधे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। खुले स्थानों में पौधारोपण के दौरान आने वाली सुरक्षा संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए घर-आधारित वृक्षारोपण को अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा।