प्लास्टिक से शहर में हो रहें प्रदुषण को मुक्त करने के उद्देश्य से विधायक राज़ सिन्हा ने चलाया जागरूकता अभियान
मिरर मीडिया : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने प्लास्टिक से शहर में हो रहें प्रदुषण पर चिंता जाहिर करए हुए प्रदुषण मुक्त शहर के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान विधायक समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता हाथो में भाजपा के झंडा और कपड़े के थैले लेकर दुकानदारो को बांटते दिखे। साथ ही विधायक ने सभी दुकानदारो से अपील भी की कि किसी भी कीमत पर प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल ना करे।

वही मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्लास्टिक के थैले से कई तरह की बीमारी उत्पन होती है इसके लिए आज हमलोग जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रहे ताकि लोग प्लास्टिक के थैले का इस्तेमाल ना कर कपड़े का थैले का इस्तेमाल करे ।