कतरासगढ़ : बीबीएमकेयू विधायक प्रतिनिधि चितरंजन कुमार सिंह ने कतरास कॉलेज यूजी सेशन 2025-29 में नामांकन सीटों की संख्या घटाए जाने का विरोध जताते हुए कुलपति डॉ. राम कुमार को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में केवल एक ही सरकारी कॉलेज है। यदि इसमें भी सीटें घटाई जाती हैं तो छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कुलपति से आग्रह किया कि यूजी सेशन 2021-24 में जितनी सीटें थीं, उतनी ही सीटें 2025-29 सत्र के लिए भी बरकरार रखी जाएँ और इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई हो।
छात्रों की नाराज़गी
इस दौरान छात्रों ने भी अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि सीटें घटने से ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो जाएंगे। छात्रों ने मांग की कि कॉलेज की सीटें घटाने के बजाय बढ़ाई जानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का अवसर मिल सके।
उपस्थित लोग
इस मौके पर विवेक साहू, प्रकाश पटवा और सोहन कुमार भी उपस्थित थे।

