बोकारो/चंद्रपुर। जमशेदपुर पश्चिम से जेडीयू विधायक और पर्यावरणविद सरयू राय ने शनिवार को दामोदर बचाओ अभियान के तहत डीवीसी चंद्रपुर प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दामोदर नदी में बनाए जा रहे स्थायी स्ट्रक्चर को लेकर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि यह भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की गाइडलाइन का सरासर उल्लंघन है।
निरीक्षण के बाद बोकारो सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि उद्योग कंपनियां केवल अपने उत्पादन को बढ़ाने में लगी हैं, जबकि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति बिल्कुल भी जवाबदेह नहीं दिखतीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनियां जानबूझकर नदी के प्राकृतिक बहाव में अवरोध पैदा कर रही हैं, जो दामोदर जैसी जीवनदायिनी नदी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
उन्होंने बताया कि डीवीसी चंद्रपुर प्लांट द्वारा ऐश पॉन्ड (राख डंपिंग क्षेत्र) से निकलने वाले पानी को रोकने के नाम पर दामोदर नदी के अंदर एक स्थायी संरचना बना दी गई है, जो न केवल गाइडलाइन के खिलाफ है, बल्कि नदी की पारिस्थितिकी को भी गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है।
सरयू राय ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनियों को पर्यावरण से जुड़े नियमों की जानकारी ही नहीं है या वे जानबूझकर इन्हें नजरअंदाज कर रही हैं। इस लापरवाही के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन भी बराबर के जिम्मेदार हैं।”उन्होंने प्रशासन से मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो दामोदर नदी का अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगा।
गौरतलब है कि सरयू राय लंबे समय से दामोदर बचाओ अभियान के जरिए जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए सक्रिय हैं और लगातार औद्योगिक इकाइयों की अनियमितताओं के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं।