मिरर मीडिया।एमएनपीएस की शिक्षिका मिसेस इंडिया में झारखंड को करेगी रिप्रेजेंट फोटो- सुचिस्मिता जमशेदपुर, संवाददाता दिल्ली में आयोजित होने वाले मिसेस इंडिया वन मिलियन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में इस बार झारखंड को एमएनपीएस की शिक्षिका रिप्रेजेंट करेंगी। साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका सुचिस्मिता चक्रवर्ती मिसेस इंडिया वन मिलियन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने जा रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 दिसंबर तक चलेगा। अपने कैटेगरी के ऑडिशन में उन्हे फाइनलिस्ट के तौर पर चुना गया है जिन्हे प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जून में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का ऑडिशन ऑनलाईन लिया गया था, जिसमें उन्हे अंतिम तौर पर चुना गया। मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका आशु तिवारी उनके लिए खुशी जताई तथा यह भी कहा कि यह हमारे स्कूल तथा बाकी स्टाफ मेंबर्स के लिए यह एक सीख और एक प्रेरणात्मक कदम है। हम हमारी संपूर्ण कमेटी मेंबर उनकी सफलता की कामना करते हैं। वहीं स्कूल के शिक्षिका रूपा जेम्स ने कहा कि हम उनके मेहनत व लगन को लेकर काफी खुश है। स्कूल के सभी शिक्षक और स्टाफ ने उनके सफलता कि कामना की।