मिरर मीडिया : जल्द ही झारखंड के सभी जेल 4जी जैमर से लैस होंगे। दरअसल झारखंड के जेलों से आए दिन अपराधीयों द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी सहित कई तरह की वारदात को अंजाम दिये जाने की खबर सामने आई है जिसको लेकर सरकार ने इसपर लगाम लगाने हेतु यह कदम उठाया है। लिहाजा अब जेल परिसर से अब कोई भी मोबाइल कॉल या इंटरनेट कॉल नहीं आएगा क्योंकि जल्द ही झारखंड के जेल 4जी जैमर से लैस होंगे।
इसको लेकर जैमर का सफल डेमो भी हो चुका है जिसमे जेल के अंदर केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा सर्टिफाइड BELL और ECIL के जैमर की टेस्टिंग हुई है। जहां बेल की तरफ से रेट का कोटेशन भी दिया जा चुका है तो वहीं ECIL के कोटेशन का इंतजार जेल प्रशासन को है, जिसके आने के साथ ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।
सूत्रों कि माने तो शुरुआती चरण में इसे रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में इंस्टॉल किया जाएगा जिसके बाद 2 महीने के सफल संचालन के बाद ही झारखंड के दूसरे जेलों में इन जैमरो को इंस्टॉल करने का कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि जैमरो से सिर्फ जेल की चारदीवारी के अंदर का ही नेटवर्क जाम करना होता है। जेल के बाहर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसे भी डेमो के दौरान भली भांति चेक किया गया है।
इस संदर्भ में जेल आईजी मनोज कुमार ने बताया की शुरुआती दिनों में ये जैमर रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में लगाए जाएंगे जिसकी अप्रैल माह तक इंस्टॉल होने की पूरी उम्मीद है, जिसके बाद अगर ये यहां सफल रहा तो राज्य के अन्य जेलों में भी इसे इंस्टॉल किया जाएगा जो की इसी वर्ष तक हो जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने भी झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सोमवार को ही उठाया था।