डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शुक्रवार, 30 सितंबर को न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चलंत लोक अदालत पुटकी स्थित पंचायत सचिवालय समसिकरा पहुंची। इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को राहत प्रदान की गई। दिव्यांगता पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और लेबर कार्ड का वितरण किया गया। इसके साथ ही, जमीन की दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों का आवेदन लिया गया और कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
समस्याओं का समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान, एलएडीसीएस के सहायक काउंसिल नीरज गोयल ने उपस्थित लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह सुनिश्चित किया गया कि उपेक्षित वर्गों तक सरकारी सहायता पहुंचे और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।
न्याय की पहुंच को सुगम बनाने की पहल
इस अवसर पर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय की पहुंच को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर यह चलंत लोक अदालत जनता तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनने और मौके पर समाधान का प्रयास कर रही है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।