रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन पर RPF व CIB की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्टेशन परिसर में गुप्त निगरानी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा गया, जो पूछताछ में मोबाइल चोरी की वारदात में लिप्त पाया गया।
गश्त के दौरान दक्षिण साइड अनारक्षित टिकट काउंटर (UTS) के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखा। जैसे ही टीम उस तक पहुंचने लगी, वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने उसे घेरकर वहीं पकड़ लिया।
पूछताछ के क्रम में युवक ने स्वीकार किया कि 26 जुलाई 2025 को जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12308) से यात्रा करते हुए उसने स्लीपर कोच में सो रहे एक यात्री का चार्जिंग में लगा स्मार्टफोन चुरा लिया था। धनबाद से हावड़ा के बीच उसने सिम निकाल कर फेंक दिया और हावड़ा पहुंचकर एक रेस्तरां में काम करने लगा। बाद में 27 जुलाई को वह हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से वापस धनबाद लौटा।
तकनीकी सहायता से मोबाइल का IMEI नंबर ट्रेस कर चोरी किया गया फोन बरामद किया गया। इसके पश्चात आरोपी को विधिवत कागजात तैयार कर धनबाद जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
बरामद मोबाइल का विवरण:
VIVO स्मार्टफोन (आसमानी रंग)
IMEI नंबर: 860409053887438 / 860409053887420
अनुमानित मूल्य: ₹20,000/-
गिरफ्तार आरोपी:
रंजीत कुमार सेन, उम्र 27 वर्ष, निवासी माडा कॉलोनी, कृष्णा नगर, थाना धनबाद।
इस कार्रवाई में RPF के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में CIB व पोस्ट धनबाद की टीम शामिल थी। उनके मुस्तैद निगरानी के चलते यह सफलता मिली।