मिरर मीडिया : यूट्यूब पर ट्रैफिक बढ़ाने और ज्यादा कमाई करने के चक्कर में क्लिकबेट और सनसनीखेज झूठे थंबनेल का इस्तेमाल काफी बढ गया है. इसके चलते फर्जी खबरों से की जाने वाली गैर कानूनी कमाई को एक गंभीर चिंता का मुद्दा मानते हुए भारत सरकार ने इसके खिलाफ एक बार फिर बड़ी स्ट्राइक की है।
केंद्र सरकार ने पहले भी यूट्यूब पर फर्जी खबरों से की जाने वाली कमाई से जुड़ी चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए लिस्टेड किया था। बीते एक साल यानी दिसंबर 2022 से अब तक पीआईबी ने 26 ऐसे यूट्यूब चैनलों का पर्दाफाश किया है जो नियमित रूप से गलत सूचनाएं और समाचार प्रकाशित करते हैं।
इसके बाद अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 20 के प्रावधानों के तहत द्वारा 120 से अधिक यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है।