गुजरात से गरजे मोदी: ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य, तेज़ विकास की रफ्तार और राष्ट्रवाद का संकल्प

KK Sagar
3 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला दौरा है। सोमवार सुबह पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे और दाहोद में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 9000 हॉर्स पावर इंजन प्लांट का उद्घाटन किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का सख्त संदेश

जनसभा में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि आतंकवादियों को भारत ने ऐसा जवाब दिया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसमें मासूमों के सामने पिता की हत्या की गई। ऐसी घटनाएं खून खौलाने वाली हैं। मोदी चुप बैठने वालों में से नहीं है। हमने 22 मिनट में जवाब दिया और आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया।”

दाहोद में शूरवीरों का गौरवगान

पीएम मोदी ने दाहोद की ऐतिहासिक विरासत की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने त्याग और वीरता की परंपरा निभाई है। उन्होंने महर्षि दधीचि के बलिदान का उल्लेख करते हुए दाहोद की भूमि को वीरों की भूमि बताया।

2014 की याद और विकास की दिशा

पीएम मोदी ने बताया कि 26 मई 2014 को ही उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने कहा, “इन वर्षों में देश ने ऐसे फैसले लिए, जो अकल्पनीय थे। हमने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है। देश अब निराशा से निकलकर विश्वास के उजाले में खड़ा है।”

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते कदम

मोदी ने मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा कि आज भारत न सिर्फ स्मार्टफोन, गाड़ियाँ, और दवाएं बना रहा है, बल्कि उन्हें दुनिया भर में निर्यात भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत अब रेल, मेट्रो और उनके तकनीकी उपकरण भी स्वयं बना रहा है और दाहोद इसका उदाहरण है।

दाहोद में इंजन प्लांट और रेलवे विद्युतीकरण

प्रधानमंत्री ने कहा कि दाहोद में बनी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री से पहला इंजन बनकर तैयार हो चुका है। यह फैक्ट्री तीन साल पहले शुरू की गई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात का 100% रेलवे नेटवर्क विद्युतीकृत हो चुका है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....