Homeराज्यपंजाबMohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे...

Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग

Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरने के बाद से लगातार बचाव कार्य जारी है। रविवार सुबह घटनास्थल से एक और शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। इससे पहले रात में एक 20 वर्षीय लड़की दृष्टि वर्मा को मलबे से निकाला गया था, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

मलबे में अब भी दबे हैं तीन लोग

एनडीआरएफ और आर्मी की टीमें पिछले 18 घंटों से लगातार मलबा हटाने में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में पांच लोग मौजूद थे, जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियां थीं। फिलहाल तीन लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

CCTV DVR से मिलेगी जानकारी

घटनास्थल पर पुलिस ने मलबे से बिल्डिंग का सीसीटीवी डीवीआर बरामद कर लिया है। इससे हादसे के वक्त बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोगों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। वहीं, साइट पर सीवर का पानी भर जाने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि पानी के कारण दबे लोगों के जिंदा होने की संभावना कम हो गई है।

हादसे में जिम ट्रेनर का खुलासा

हादसे में बच निकले जिम ट्रेनर केशव ने बताया कि बिल्डिंग के तीन फ्लोर पर जिम चल रहा था, जबकि अन्य दो फ्लोर पर लोग किराए पर रहते थे। हादसे के दौरान एक व्यक्ति को बाहर निकालने में सफलता मिली थी।

हादसे में गई हिमाचल की बेटी और अंबाला के युवक की जान

बरामद शव अभिषेक का है, जो अंबाला का रहने वाला था। हादसे के बाद से उसका फोन बंद था। परिजनों ने शव की पहचान की और अस्पताल ले जाया गया। दृष्टि वर्मा, जो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी, को भी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

बिल्डिंग मालिक पर मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में चाओ माजरा के रहने वाले बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

आर्मी और एनडीआरएफ का बचाव अभियान जारी

भारतीय सेना के 80 जवान और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। आर्मी ने बताया कि इंजीनियर टास्क फोर्स की टीमें आधुनिक उपकरणों के साथ काम कर रही हैं।

बेसमेंट की खुदाई से गिरी बिल्डिंग

स्थानीय लोगों के अनुसार, बिल्डिंग 10 साल पुरानी थी और उसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी। खुदाई के कारण बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और बचाव कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

इस हादसे ने बिल्डिंग निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular