मोहम्मद इकबाल ने धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक का कार्यभार संभाला

Uday Kumar Pandey
1 Min Read

संवाददाता, धनबाद: मोहम्मद इकबाल ने वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) के पद पर आज मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। वह 2013 बैच के रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज (RTS) अधिकारी हैं।

विदित हो कि इससे पहले इस पद पर अमरेश कुमार कार्यरत थे, जिनका स्थानांतरण हाजीपुर मुख्यालय में डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर (DCOM) के रूप में हो गया है।

मोहम्मद इकबाल इससे पूर्व पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) मंडल में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा, वह धनबाद मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (ATM) बरकाकाना के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।