9 नंबर का खास कनेक्शन रहा इस चैंपियन ट्रॉफी में, समझिए लकी नंबर-9 का गेम
रांची : कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर अपने नाम कर लिया, देशवासियों के लिए रहा गौरव का पल।

टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में न्यू को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 252 रन का टारगेट 49 ओवर में ही पूरा कर लिया। 9 महीने में रोहित शर्मा की कप्तानी में यह दूसरा आईसीसी ट्रॉफी है। पिछले वर्ष टी 20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।

वहीं अब 9 नंबर का एक खास कनेक्शन रहा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच। कल यानी 9 मार्च को भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत हासिल की तो रोहित और विराट के लिए यह नंबर और भी ज्यादा खास हो गया। कप्तान रोहित शर्मा 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं। वहीं विराट कोहली 18 नंबर की। अगर हम रोहित शर्मा की जर्सी नंबर को प्लस (4+5) करते हैं तो वो 9 बन जाएगा। वहीं हम विराट कोहली के जर्सी नंबर को प्लस (8+1) करते हैं तो वो भी 9 बन जाएगा। इसके अलावा 9 मार्च को रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही अपने करियर का 9वां आईसीसी फाइनल खेला हैं।
भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद राजधानी रांची में होली और दीवाली जैसा माहौल एक साथ देखने को मिला लोग मिठ्ठाईयां भी बांट रहे हैं।

भारतीय टीम की शानदार जीत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए अपने संदेश में लिखा है कि ‘शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया’। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडियन टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि ‘भारतीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवांवित किया है’।
रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट…..