मिरर मीडिया : साल 2022 का मानसून जरूर तीन दिन पहले केरल पहुंचा पर अब कमजोर हो गया है। और यही है कारण है कि धनबाद समेत झारखंड के अन्य जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना भी कम हो गई है। अगर जून के पहले हफ्ते में मॉनसून मजबूत हुआ तो एक नए टर्फ लाइन बनने की संभावना है। उस स्थिति में धनबाद समेत राज्य के अन्य हिस्सों में प्री मानसून बारिश की संभावना बनेगी। टर्फ लाइन की दिशा बदलने की वजह से अगले 4 दिनों में धनबाद की तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। 30 मई को धनबाद का अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है।
पिछले कुछ दिनों से प्री मानसून बरसात के कारण धनबाद समेत राज्य के अन्य जिलों में गर्मी से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन कमजोर मानसून के कारण अगले तीन-चार दिनों में राज्य के तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है।