बिहार में विधानमंडल के मानसून सत्र क आगाज आज से होने जा रहा है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। यह सत्र मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। इसके बाद नयी सरकार बनने पर ही विधानमंडल का अगला सत्र होगा। लिहाजा राजनीति दृष्टिकोण से यह बेहद अहम सत्र है। वहीं, इस सत्र में हंगामा तय है। इस सत्र में विपक्ष हंगामा करने की तैयारी में है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य, बढ़ते अपराध जैसे मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है।

इस सत्र में 12 विधेयक लाएगी नीतीश सरकार
पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में नीतीश सरकार 12 विधेयक लाएगी। इनमें चार मूल और आठ संशोधन विधेयक शामिल हैं। दोनों सदनों में सरकार इसे पास करवा कर कानून के रूप में लागू करेगी। आज विधानसभा की कार्यवाही में पहले अध्यक्ष अपना प्रारंभिक संबोधन देंगे। इसके बाद अध्यासी सदस्यों का मनोनयन होगा। इसके बाद समितियों का गठन होगा। वहीं इंडिया गठबंधन मतदाता पुनरीक्षण और बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार को घेरने की तैयारी में है।
किस दिन क्या होगा
आज नीतीश सरकार चालू वित्तीय वर्ष के लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ राज्यपाल द्वारा स्वीकृत क्रयादेशों और विभिन्न समितियों की रिपोर्टें सदन के पटल पर रखी जाएंगी। 22 और 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे और अलग-अलग राजकीय कार्य होंगे। 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा और मतदान के बाद विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा। अंतिम दिन 25 जुलाई को गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी।
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
विपक्ष इस सत्र में सरकार को कानून-व्यवस्था, बढ़ते अपराध और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना चुका है। राजद और कांग्रेस समेत महागठबंधन के नेता हमलावर रुख में दिख सकते हैं।
तेजस्वी-तेजप्रताप बैठेंगे साथ?
इन सबसे इतर विधानसभा में सत्र के दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भी कई चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पिछले दिनों तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई करते हुए पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है। तेज प्रताप को आरजेडी से 6 सालों के लिए निकाल दिया गया है। इसके बाद से तेजस्वी और तेज प्रताप आमने-सामने नहीं हुए हैं। दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हो रही है। सदन में अभी तक दोनों अलग-बगल बैठे नजर आते थे। लेकिन क्या तेज प्रताप के आरजेडी से निकाले जाने के बाद इनकी सीटिंग अरेंजमेंट में कोई बदलाव होगा, यह सवाल लोगों के मन में है। मॉनसून सत्र में दोनों भाई पहले की तरह साथ बैठेंगे और अलग-अलग यह देखने वाली बात होगी।