Homeसंसदआज से संसद का मानसून सत्र शुरू : 23 जुलाई को 2024-25...

आज से संसद का मानसून सत्र शुरू : 23 जुलाई को 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सोमवार 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है वहीं मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। वहीं 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

विपक्षी पार्टियां सरकार को नीट और यूजीसी नेट पेपरलीक, रेल सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर घेरने की तैयारी में है। लिहाजा मानसून सत्र काफ़ी हंगामेदार होने की संभावना है।

22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगी मानसून सत्र

बता दें कि मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी। मानसून सत्र में छह विधेयकों के पेश होने की उम्मीद है। जिसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला एक विधेयक भी शामिल है। इसके साथ ही मानूसन सत्र में जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए भी संसद की मंजूरी मिलेगी। जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से यहां विधानसभा का अस्तित्व नहीं है, जिसके चलते इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल केंद्र का शासन लागू है।

आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

मानसून सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश करेंगी। जिसे लोकसभा में दोपहर 1 बजे और राज्यसभा में 2 बजे पेश किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 02.30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। जिसमें केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन, आर्थिक सर्वे तैयार करने वाली अपनी टीम समेत संबोधित करेंगे और मीडिया के सवालों का जवाब देंगे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular