छोटागोविंदपुर राजेंद्र इंटर कॉलेज सभागार में शैक्षिक प्रभा के कार्यालय का उद्घाटन सह मासिक शैक्षिक प्रभा पत्रिका के जनवरी अंक का विमोचन समारोह हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद पत्रिका के संपादक डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति का संपूर्ण विकास है, परंतु वर्तमान शिक्षा पद्धति मानसिक विकास तक ही सीमित है। मूल शिक्षण के लिए कोई आधारभूत ढांचा नहीं है। शैक्षिक प्रभा के माध्यम से हम सबको मिलकर इस दिशा में सार्थक प्रयास करना होगा। मुख्य वक्ता डॉ. निधि श्रीवास्तव ने शैक्षिक प्रभा के प्रकाशन एवं भावी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रिका ने शिक्षा के क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का लक्ष्य रखा है, जिससे विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी लाभ मिलने वाला है। तत्पश्चात पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और सम्मानित अतिथि द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल थाना अध्यक्ष छोटागोविंदपुर थे। उन्होंने कहा कि मैंने पत्रिका को बारीकी से देखा और पढ़ा। आलेखों का संग्रह प्रशंसा के योग्य है तथा पत्रिका राष्ट्रीय पहचान बनाने के रास्ते पर चल रहा।