8 लाख 17 से अधिक बच्चों को लगाया गया एमआर का टीका
मिरर मीडिया : मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 43वें दिन जिले के 4180 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया।
■इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 817870 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 3882 बच्चों को टीका लगाना था, जहाँ 4180 बच्चों को आज टीका लगाया गया है।

■आज बाघमारा में 368, बलियापुर में 390, गोविंदपुर में 459, धनबाद सदर में 252, झरिया में 1825, निरसा में 680, तोपचांची में 165, टुंडी में 41 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।