BFCL की पहल: निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 100 से अधिक लोगों की हुई जांच

KK Sagar
1 Min Read

रामगढ़। बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड (BFCL) की ओर से महतो टोला, मरार स्थित सामुदायिक भवन में आइरिस (IRIS) के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महतो टोला सहित आसपास के क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई।

शिविर के दौरान आइरिस (IRIS) के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की विस्तृत एवं आधुनिक तरीके से नेत्र जांच की। जांच के उपरांत जिन लोगों में दृष्टि दोष पाया गया, उन्हें कंपनी की ओर से निःशुल्क पावर चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए BFCL द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

BFCL प्रबंधन ने बताया कि समाज के जरूरतमंद एवं कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) का अहम हिस्सा है। इसी कड़ी में भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 9 जनवरी 2026 को राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय, रांची रोड में एक और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....