अब तक 7 लाख 60 हजार से अधिक बच्चों को लगाया गया एमआर का टीका
मिरर मीडिया : मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 34वें दिन जिले के 12096 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 760620 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 12509 बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल 12096 बच्चों को आज टीका लगाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे।
आज बाघमारा में 1759, बलियापुर में 622, गोविंदपुर में 1939, धनबाद सदर में 762, झरिया में 1275, निरसा में 3881, तोपचांची में 884, टुंडी में 974 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।

