मिरर मीडिया : बीजेपी को हटाने और 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने देश की 15 से अधिक विपक्ष की बड़ी छोटी व राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियां एक जुट हो गई है। इसे लेकर आज बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सभी विपक्षी दलों का महाजुटान हो रहा है।
बता दें कि बीजेपी विरोधी मोर्चे के गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रमुख विपक्षी दलों के नेता आज पटना में बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), डीएमके, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), शिव सेना (उद्धव-बाला साहब ठाकरे), पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, आप, आरएलडी, और आल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता भाग ले रहे हैं।
वहीं बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रवाना हो चुके हैं। CM करीब 11 बजे हवाई जहाज से पटना के लिए निकले। इधर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि विपक्षी दल को जनता एक बार फिर विपक्ष में बैठने का मौका देगी। हमें आज तय लग रहा है ये लोग पटना से दिल्ली नहीं पहुँचने वाले हैं।
इधर पटना-सदाक़त आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि आपलोगों ने भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया, इसका बहुत बहुत आभार। भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलाने का काम कर रही है। हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है। आप अच्छे से जानते हो कि नफरत को नफरत से नहीं काट सकते। इसलिए हम मोहब्बत की बात कर रहे हैं। यहां पर सभी विपक्षी दलों के नेता आए हुए हैं। हम एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं।
वहीं विपक्ष की महाबैठक पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है। दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है। विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2024 में जनता मोदी जी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी।