धनबाद: सदर अस्पताल में अब मुफ्त होंगे लिवर, किडनी, लिपिड समेत 28 से अधिक टेस्ट

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद जिले के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। अब सदर अस्पताल में लिवर प्रोफाइल, किडनी प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, पैंक्रियाटिक एंजाइम, सीरम कैल्शियम, एलडीएच और हेमेटोलॉजी समेत 28 से अधिक तरह के टेस्ट पूरी तरह निःशुल्क किए जाएंगे।

जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सदर अस्पताल की लेबोरेट्री को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। इसके तहत अब यहां आने वाले मरीजों को विभिन्न जरूरी जांचों के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

अब सदर अस्पताल में उपलब्ध ये मुख्य टेस्ट:

  • लिवर प्रोफाइल: टोटल बिलीरुबिन, डायरेक्ट बिलीरुबिन, इनडायरेक्ट बिलीरुबिन, SGOT, SGPT, ALP, टोटल प्रोटीन, एल्ब्यूमिन, ग्लोब्युलिन
  • किडनी प्रोफाइल: क्रिएटिनिन, यूरिया, यूरिक एसिड, सोडियम, पोटेशियम, क्लोराइड
  • लिपिड प्रोफाइल: कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड, HDL, LDL, VLDL
  • पैंक्रियाटिक एंजाइम: एमाइलेज, लाइपेज
  • अन्य जांचें: सीरम कैल्शियम, LDH, CBC, TLC, DLC, हेमेटोक्रिट

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पहले केवल हीमोग्लोबिन, वायरल मार्कर, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, ब्लड शुगर और थायराइड जैसी सीमित जांचों की सुविधा थी। अब बायोकेमेस्ट्री सेमी-ऑटोमेटिक एनालाइज़र, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइज़र, HD बायो सेंसर, एलाइजा मशीन और कंप्लीट ब्लड काउंट के दो आधुनिक उपकरणों की मदद से यह जांचें की जा रही हैं।

इस पहल से हजारों मरीजों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध हो सकेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....