देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार को मिड डे मील खाने के बाद करीब 40 से 50 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्चों ने परिजनों को बताया कि जिस खाने को स्कूल में परोसा गया था, उसमें छिपकली गिरने की आशंका है। इस बात की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे डॉक्टर अमरीश ठाकुर ने बताया कि सभी बच्चे अब स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्हें कुछ घंटे चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा और स्थिति सामान्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। मिड डे मील की गुणवत्ता, स्वच्छता और निगरानी को लेकर फिर एक बार सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।