HomeUncategorizedउत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए 42 हजार से अधिक ई-पास हुए...

उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए 42 हजार से अधिक ई-पास हुए जारी

मिरर मीडिया : उत्तराखंड में शनिवार से शुरू हुई चारधाम यात्रा जोर पकड़ने लगी हैl देवस्थानम बोर्ड के अनुसार चारों धामों में शुरुआती दो में ढाई हजार से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैंl जबकि, देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से चारों धामों के लिए अभी तक 42 हजार से अधिक ई-पास जारी हो चुके हैंl यात्रा के पहले दिन शनिवार को 1273 और रविवार को 1267 श्रदालुओं ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री धामों के दर्शन किएl अगले 10 दिनों के लिए यात्रा के लिए बुकिंग फुल मानी जा रही हैl वीकेंड, नवरात्रों और दशहरा पर यात्री चार धाम के दर्शन के लिए ज्यादा बुकिंग कर रहे हैंl

आपको बता दें कि, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा शुरू होने से देशभर के श्रद्धालु में काफी उत्साह है और उसी उत्साह के साथ लोग देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर लगातार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैंl उन्होंने बताया कि अब तक तकरीबन 42 से ज्यादा लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैंl इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर ही यात्रियों को चार धाम में दर्शन के लिए भेजा जाएगाl उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में स्थित चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। चारों धाम में स्थित कुंडों में श्रद्धालुओं को स्नान की अनुमति नहीं है।

गौरतलब है कि, 28 जून को हाईकोर्ट ने कोविड 19 संबंधी पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण उत्तराखंड की इस महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा पर रोक लगाई थीl इसे हटाने के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिशें कर रही थी और राज्य में सियासत भी गरमा गई थीl पिछले दिनों सरकार के सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापिस लेने के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हो सकी और बीते गुरुवार को हाईकोर्ट ने यात्रा के लिए रास्ता साफ कर दियाl

Most Popular